MOBILE 5G COMING SOON THAN YOU THINK

Share:
हेलो दोस्तों
आज की जनरेशन हम 4G से अवगत हैं और आज आप और  हम सभी 4G को अपने रूप में उपयोग करते हैं और 4G की स्पीड भी हमें बहुत रुझता हैं सच में  आप सभी लोगो में बहुत काम ही लोग 4G की हाई स्पीड इस्तेमाल करते नहीं तो बहुत से लोग जो 4G हैंडसेट में 4G डाटा इस्तेमाल करते हैं वो 4G की सबसे लोव या नॉर्मल स्पीड  इस्तेमाल करते हैं

आपको मैं बता दू की जब 4G मोबाइल इंडस्ट्री में आया तो इसका हाई स्पीड लगभग 120 MBPS  का था | और सायद आज भी हैं लेकिन दोस्तों सिटी में अच्छे नेटवर्क न होने के कारणवश हम  स्लो नेटवर्क ही इस्तेमाल कर पाते हैं इस नेटवर्क से हम 1GB की मूवी मिनटों में डाउनलोड कर पाते थे | और इससे पहले 3G जो 4G  के मुकाबले कम थी इससे हमें कोई मूवी डाउनलोड करने में काफी समय लगता था



5G के बारे में कुछ जाने 


लेकिन दोस्तों हम यंहा बात करने वाले है हैं 5G के बारे में कुछ खास बाते 

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दू की 4G के आने के हमारे यंहा बहुत  क्रन्तिकारी बदलाव तो आये ही हैं और अब काफी लम्बी समय के बाद 5G की टेक्नालोजी पर चर्चाएं  आरम्भ हो  हर जनरेशन में आपको एक से बड़के एक नेटवर्क  स्पीड मिले लेकिन जो आपको 5G  मिलेगी वो काफी तेज और टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत ज्यादा हाई स्पीड की गति से आएगी मेरा मतलब इसकी नेटवर्क स्पीड भी तेज होगी ऐसा माना जाता हैं की ये रिमोट सर्जरी और सेल्फ-ड्राईवरिंग के क्षेत्र में अधिक क्रन्तिकारी सिद्ध होगी 


दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने पहले ही यह बता दिया था  कि वे इस तकनीक का फील्ड ट्रायल कर रही हैं और अभी तक ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 2019 तक यह तकनीक लॉन्च कर दी जाएगी। वहीं, अमेरिकन कंपनी एटीऐंडटी ने इस मामले में काफी ज्यादा तेजी दिखाई है। मीडिया के कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि वह 5G मोबाइल नेटवर्क को 2018 के अंत तक दुनिया के बड़े मार्केट्स में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने कहा है कि वह स्मार्टफोन्स के लिए 5G तकनीक लॉन्च करने पर विचार कर रही है जिसके बाद आप और हम सभी वैसे ही आनंद उठा सकेंगे जैसे अभी 4G तकनीक का उठा रहे हैं। 
 5g generation
 कब आएगा 5g  व्हेन विल 5g when will 5g
  अगर कंपनी के कुछ दावों पर यकीन किया जाए तो एटीऐंडटी पहली ऐसी कंपनी होगी जो दुनिया में पहली बार 5G सर्विस लॉन्च करेगी। जिस तरह 4G सर्विसेज के लॉन्च के बाद तेजी से बदलाव आए हैं उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि 5G तकनीक के आने से कुछ नए क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे।

अमेरिका में एटीऐंडटी के अलावा वेराइजन और टी-मोबाइल जैसी बहुत कंपनियां भी 5G तकनीक पर काम कर रही हैं लेकिन एटीऐंडटी की घोषणा से इन सभी कंपनियों को अपनी टाइमलाइन बदलनी पड़ सकती है। एटीऐंडटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि कंपनी ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जिसमें सिंगल टाइप मोबाइल डिवाइस पर 5G सर्विस दी जा सके। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसके लिए कैसी डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 5G के लिए वर्तमान 4G प्लैटफॉर्म को ही इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें इंटरनेट स्पीड में बढ़ोतरी की जाएगी। 




कंपनी ने अपनी सर्विस का नाम '5G इवलूशन' रखा है और इसने अटलांटा, ऑस्टिन, बॉस्टन, न्यू यॉर्क, शिकागो, कैलिफॉर्निया, साउथ कैरोलिना, ह्यूसटन, लॉस ऐंजिलिस जैसे बड़े शहरों में लॉन्च करने की घोषणा की है। हालांकि एटीऐंडटी की घोषणा के बाद मेजर चिप सप्लायर कंपनी क्वॉलकॉम ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि 2019 के मध्य से पहले कोई 5G डिवाइस आ सकेगी। वहीं, एटीऐंडटी अन्य कंपनियों के साथ ऐसी डिवाइस के विकास पर काम कर रहा है।  

No comments