Truecaller से हटाए अपना नाम और नंबर

Share:
trucaller से अपने नंबर को हटाना हैं ? या तलाश कर रहे हैं ऐसे ही कुछ जुगाड़ जिससे आप अपने नंबर को turecaller  से कैसे हटा सकते  हैं तो ,  आज आप सही जगह पर आये हैं और  हम बात करेंगे ट्रूकॉलर से सम्बन्धित कुछ जानकारियों के बारे में जिससे की अगर आप  truecaller पहले यूज़ होगें तो आपको पता ही होगा की जब भी आपके फ़ोन में कोई भी कॉल जिससे आप अपर्चित हैं truecaller कुछ ही सेकेंड में अपनी डेटाबेस से उस नंबर की पूरी डिटेल आपके पहने पे ला देगी जिससे आप आसानी ने जान सकते हैं की ये नंबर कहा और किसका हैं


इस एप्लीकेशन को दुनिया भर में करोडो लोग उसे कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगो को इससे परेशानी भी हैं वो चाहते हैं की हमारी डिटेल ट्रूकॉलर के जरिये किसी और के फ़ोन में न पहुंचे उन लोगो के लिए मैंने ये आर्टिकल पोस्ट किया हैं | जिसमे आपको बताया जायेगा की आप कैसे truecaller से अपनी पूरी डिटेल को remove कर सकते हैं
 बस आपको ये पोस्ट पूरा Read करना हैं



 ध्यान दे  :-    अगर आपका ट्रूकॉलर पर अकाउंट हैं तो आपका डिटेल ट्रूकॉलर से रिमूव नहीं हो सकता हैं इसके लिए आपको पहले अपनी अकाउंट को डेलेक्ट करे फिर  स्टापे को फॉलो करे







 Truecaller अकाउंट बंद करने के लिए यह करें

एंड्रॉयड
ऐप खोलें> ऊपर में बायें किनारे पर पीपुल आइकन पर टैप करें> सेटिंग्स > अबाउट  > डीएक्टिवेट अकाउंट।

आईफोन
ऐप खोलें> टॉप में दायीं तरफ बने गियर आइकन पर टैप करें > अबाउट ट्रूकॉलर > नीचे जाएं > फिर ट्रूकॉलर को डीएक्टिवेट करें।

विंडोज मोबाइल
ऐप खोलें, फिर निचले हिस्से में दायें किनारे पर दिख रहे तीन डॉट वाले आइकन को टैप करें > सेटिंग्स > हेल्प > अकाउंट डीएक्टिवेट करें।

ट्रूकॉलर अकाउंट को बंद करने के बाद आप इस सर्विस से अपने नंबर को हटा सकते हैं। इसके लिए यह करना होगा...

ट्रूकॉलर से नंबर हटाने का तरीका

1. ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज पर जाएं।

2. देश कोड के साथ अपना नंबर डालें। उदाहरण के तौर पर- +911140404040 या +919999999999

3. अनलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनकर कारण बताएं। अगर आप चाहते हैं तो अन्य फॉर्म में कोई और वजह भी बता सकते हैं।

4. वेरफिकेशन कैप्चा को डालें।

5. अनलिस्ट पर क्लिक करें।


इस प्रक्रिया से आप truecaller के एजेंट को रेक़ुएस्ट चला जायेगा जिससे वह आपकी रेक़ुएस्ट ले लेता हैं  तो आपका नंबर डिटेल remove हो जायेगा लेकिन कुछ लोगो के रेक़ुएस्ट को वह नहीं देखता हैं तो आपका नंबर डिटेल remove नहीं होता हैं       इस लिए आप इस प्रक्रिया को दोहराते रहे      और इसका निरिक्ष्ण भी करते रहे



हमें आशा हैं की आपको हमारी पोस्ट जरूर पसंद आएगी  तो Comment करो

No comments